उधमसिंह नगर : बांग्लादेश में दीपू चंद की निर्मम हत्या के विरोध में उत्तराखंड के रुद्रपुर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बंगाली कल्याण समिति उत्तराखंड के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसका पुतला फूंका और घटना की कड़ी निंदा की।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करी। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार बेहद चिंताजनक हैं और इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करती हैं। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह इस मामले में कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता परिमल राय, सुब्रत विश्वास, अभिमन्यु साना, पार्षद शुभम दास सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में दीपू चंद की हत्या की निंदा करते हुए न्याय की मांग की और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पर जोर दिया।

Spread the love
error: Content is protected !!