देहरादून :थाना सहसपुर मे 1अप्रैल 2025 को सहसपुर निवासी एक महिला ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ तिमली के जंगल में पास के गांव के ही रहने वाले मूसा पुत्र जमील अहमद ने दुष्कर्म किया ।

व उसके साथ गयी उसकी 16 वर्षीय सहेली के साथ मूसा के मित्र दिलशाद उर्फ दिल्ला पुत्र इरफान ने छेड़छाड़ की है।

दोनो ही अभियुक्त घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिये भाग गये थे ।
4 अप्रैल 2025 को दोनों को दंडपुर के जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- मूसा पुत्र जमील अहमद निवासी हसनपुर, थाना सहसपुर, उम्र 29 वर्ष
2- दिलशाद उर्फ दिल्ला पुत्र इरफान निवासी हसनपुर, थाना सहसपुर, उम्र 22 वर्ष।

Spread the love
error: Content is protected !!