उत्तराखंड में एक नई पहल अमल में लाई गई है, जहाँ अब आप अपनी दवाओं की गुणवत्ता पर शक होने पर आमजन खुद उसकी जांच कर सकता हैं आम लोगों के लिए राज्य फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने यह सुविधा शुरू कर दी है

उत्तराखंड में अभी तक दावों की सैंपलिंग औषधि विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर ही  करते हैं, लेकिन अब एफ डी ए ने जनता को भी दवाओं की सेंपलिंग कराने की सुविधा दे दी है

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए दून में डंडा लखोंड  स्थित एफ डी ए कार्यालय की लैब तक जाना होगा, लैब सैंपल जांच की और उसके बाद मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही कर होगी

एफ डी ए के अपर आयुक्त और राज्य के ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि दवाओं की गुणवता सुधारने और निगरानी बढ़ाने के लिए आमजन को भी दवा की जांच करने का अधिकार दिया गया है उन्होंने कहा की दवाई की जांच के बदले केंद्र सरकार द्वारा तय की गई फीस जमा करनी होती है उन्होंने कहा कि जांच में दवाई फेल पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Spread the love
error: Content is protected !!