देहरादून। धराली आपदा को लेकर भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल के हालिया बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है। प्रदेश में इस बयान के बाद विपक्ष की आलोचना तेज हो गई है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सीधे निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कर्नल कोठियाल द्वारा केदारनाथ में किए गए कामों का सम्मान करती है, लेकिन धराली आपदा पर उनका बयान “बेहतरीन स्क्रिप्टेड” और असंगत है।

धस्माना ने आरोप लगाया कि कोठियाल ने एक सेमिनार में कहा था कि धराली में 147 लोग दबे हुए हैं। लेकिन जब इस बयान ने भाजपा में असहजता पैदा की, तो उन्हें दोबारा बयान दिलवा दिया गया — जिसमें वह अब कांग्रेस को नसीहत दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि अगर 147 मृतकों का आंकड़ा सच था, तो यह जानकारी कोठियाल को किस स्रोत से मिली थी? उन्होंने कहा, “अब जनता को जवाब चाहिए कि यह आंकड़ा सत्य है या मात्र अफवाह।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस धराली आपदा को लेकर पहले से ही सरकार से सवाल कर रही है। लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक प्रभावितों के लिए ठोस प्रस्ताव सामने नहीं आए हैं। धस्माना ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राजनीतिक बयानबाज़ी कर रही है, जबकि पीड़ित परिवारों की परेशानी बरकरार है।

इस बयान के बाद विवाद फिर गरमा गया है और राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।

Spread the love
error: Content is protected !!