चमोली जिले में चट्टापीपल के पास आज 6जुलाई को सुबह 10 बजे के लगभग चटवा पीपल के पास बुलेट पर चट्टान गिरने से हैदराबाद निवासी दो व्यक्तियों की मौत हो गयी । बताया जा रहा है बुलेट UK 14TA 7060 में सवार निर्मल शाही उम्र 36 पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबाद
व सत्य नारायणा पुत्र अज्ञात उम्र 50 निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद बद्रीनाथ से वापस आरहे थे । भारी बारिश से सड़क के ऊपर की चट्टान एक दम सड़क पर गिरने के कारण दोनों दब गए व मौके पर मौत हो गई है।
पुलिस एसडीआरएफ प्रशासन ने मौके पर पहुँच दोनो के छतविक्षित शव निकाल पंचनामा की कार्यवाही हेतु बॉडी मोर्चरी भेज दी ।

Spread the love
error: Content is protected !!