Oplus_0

देवाल: 3 जुलाई 24 को चमोली नंदकेशरी के पास तीन स्कूटी सवारों के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली ।
घटना स्थल पर पहुँची पुलिस टीम ने बताया कि तीन व्यक्ति एक स्कूटी UK14A 4940 में सवार होकर खेलने के लिये देवाल जा रहे थे जैसे ही वे लोग नंदकेशारी तिराहे के पास पहुँचे तो अचानक से एक पत्थर ऊपर नयी कटी हुई रोड़ के मलवे से उनकी स्कूटी पर गिर गया । जिससे एक युवक की मौक़े पर ही सांसे थम गई, और दो अन्य घायल हो गये उनको सरकारी अस्पताल देवाल ले जाया गया ।

मृतक का नाम नितिन चंदोला पुत्र गिरीश चंदोला निवासी राड़ीबगड थराली उम्र 21 वर्ष
घायल युवक सतीश नेगी पुत्र संग्राम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष (स्कूटी चालक)
व सागर जोशी पुत्र प्रमोद कुमार उम्र 24 वर्ष

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!