उत्तराखण्ड शासन द्वारा राजकीय कार्मिकों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा व अन्य सांस्कृतिक/सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का रास्ता अब साफ कर दिया है ।
आरएसएस के कार्यक्रमों में भाग लेने संबंधित आदेश में कहाँ गया है कि सरकारी कर्मचारी बेशक RSS के कार्यक्रम में भाग ले सकते है बस उससे उनके सरकारी समय मे सरकारी प्रभावित ना हो ।
बताते चले कि हाल में केंद्र सरकार ने आरएसएस की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर लगे प्रतिबंध को 58 वर्ष बाद हटा दिया था।
हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्य सरकारें सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस से जुड़े होने पर प्रतिबंध को पहले ही हटा चुकी है ।
30 नवंबर 1966 को देश में सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इंदिरा गांधी के शासन के दौरान लगाए गए प्रतिबंध को 9 जुलाई 2024 को एक आदेश के अनुसार हटा दिया।