Oplus_131072

जिला कारागार हरिद्वार :
रामलीला मंचन के दौरान गायब हुए दो बंदियों के मामले मे 6 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं ।
अब उप महानिरीक्षक कारागार इसकी मामले की जांच कर रिपोर्ट शाशन को सौंपेंगे ।

11 अक्टूबर, 2024 को भागे कैदियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी । घटना के लिए 06 कार्मिकों को उनके द्वारा ड्यूटी के प्रति बरती गयी लापरवाही एवं उदासीनता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

1. प्यारे लाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक/कारापाल,
2. कुवर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर / चकराधिकारी
3. प्रेमशंकर यादव, दिन हेड वार्डर,
4. विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी
5. ओमपाल सिंह, बंदीरक्षक प्रभारी निर्माण स्थल,
6. नीलेश कुमार, हेड वार्डर प्रभारी गेटकीपर

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!