देहरादून : उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार 2मार्च 2024 को टिहरी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे ।
बताते चलें कि बॉबी लंबे समय से उत्तराखंड में युवाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं,UKSSSC हो ,भू कानून/ मूल निवास हो, या फिर सरकारी नौकरियों में हो रहा भ्रष्टाचार , बॉबी पवार और बेरोजगार संघ ने निरंतर अपनी बुलंद आवाज उठाकर उत्तराखंड के युवाओं की भविष्य के लिए लड़ाई लड़ी है ।
पिछले साल फरवरी माह में बॉबी पवार और उनके साथी 11 दिन जेल में भी बंद रहे ,उंनको कई गंभीर मामलों तहत सत्ता पक्ष द्वारा फसाने की कोशिश भी की गई ।
जौनसार बाबर क्षेत्र के रहने वाले बॉबी पवार एक सामान्य परिवार से आते हैं, और बेरोजगारों की लड़ाई लड़ते-लड़ते वह उत्तराखंड के युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय है ।

इस बीच उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा भी टिहरी संसदीय क्षेत्र में अपना कोई नेता ना उतार कर बॉबी पवार को पूर्ण समर्थन दिया है ।


बॉबी को उत्तराखंड के कई अन्य संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है ।
बॉबी ने उत्तराखंड क्रांतिदल का धन्यवाद करते हुए कहा कि
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा टिहरी संसदीय क्षेत्र से हमें समर्थन देने के लिए मैं उक्रांद के अध्यक्ष आदरणीय पूरण सिंह कठैत जी व समस्त उक्रांद का अपने और अपनी समस्त टीम की और से हृदय की गहराई से हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
उक्रांद ने हमारे संघर्ष एवं जनहितों के मुद्दो पर जनभावनाओं एवं बेरोजगारों के संघर्ष का सम्मान किया है।”

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!