देहरादून | प्रदेश की 672 न्याय पंचायतों में तैनात कृषि सहायकों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तराखंड सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है। अब कृषि सहायकों को 8300 रुपये की जगह 12,391 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
कृषि मंत्री के निर्देश पर हुआ फैसला
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पहले ही कृषि सहायकों के मानदेय में वृद्धि के निर्देश दिए थे। मंत्री के अनुसार, इस पर शासन स्तर से सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अब नया मानदेय लागू कर दिया गया है।
ग्राम स्तर तक योजनाएं पहुंचाने में अहम भूमिका
कृषि विभाग की योजनाओं और तकनीकी जानकारी को गांव-गांव तक पहुंचाने में कृषि सहायकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। न्याय पंचायत स्तर पर तैनात ये कर्मचारी किसानों को फसल, बीज, उर्वरक और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।
लंबे समय से कर रहे थे मांग
कृषि सहायक लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। कुछ समय पहले उनके प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से मुलाकात कर यह मांग रखी थी। इसके बाद कृषि मंत्री ने विभागीय सचिव को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके परिणामस्वरूप यह फैसला लिया गया।
मंत्री बोले— मनोबल बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा,”कृषि सहायकों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें उचित पारिश्रमिक देना सरकार की प्राथमिकता है। मानदेय में वृद्धि से उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा और वे और अधिक उत्साह से किसानों की सेवा कर सकेंगे।”
सरकार के इस निर्णय से प्रदेशभर के कृषि सहायकों में संतोष और उत्साह देखा जा रहा है।
