Oplus_0

हरिद्वार :
कल 8अप्रैल 2024 हरिद्वार पुलिस और S.T.F. उत्तराखण्ड की संयुक्त टीम ने ₹100000 “एक लाख” के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया ।
पुलिस जांच में सामने आया की पुलिस मुठभेड़ में मरा बदमाश , उधमसिंहनगर नानकमत्ता गुरुद्वारा के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमरजीत उर्फ बिट्टू था ।
अमरजीत का एक अन्य साथी मौक़े पर भाग जाने में कामयाब हुआ ।
बताते चले कि कुछ दिन बाबा तरसेम सिंह की तब हत्या कर दी गयी थी जब वो आंगन में बैठे थे ,सीसीटीवी फुटेज के आधर पर अमरजीत सिंह और सर्वजीत सिंह की पहचान हुई थी और पुलिस ने उन पर ईनाम भी रखा था ।
बाबा तरमेस सिंह की हत्या के मामले में ऊधमपुर पुलिस अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार भी जार चुकी है ।
उधम सिंह नगर के श्रीं नानकमत्ता साहिब डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मार हत्या :

Spread the love
error: Content is protected !!