हल्द्वानी वनभलपुरा :
8फरवरी को अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर हमलें और हिंसात्मक दंगे के बाद वनभलपुरा थाना क्षेत्र सहित हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था । हल्द्वानी शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित को देखते हुए वक्त के साथ कर्फ्यू हटा दिया गया था ।
परन्तु हिंसा स्थल रहे वनभलपुरा थाना क्षेत्र में 12दिन से कर्फ्यू लगा था ,विगत 2-3 दिनों से कर्फ़्यू में ढील दी जा रही थी । 68 नामजद आरोपियों की भी आज तक गिरफ्तारी हो चुकी है ।19 तारिक तक रात्री 10 बजे से सुबह तक कर्फ्यू घोषित था
जिस पर की आज जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने एक आदेश जारी कहाँ की वनभलपुरा की स्थिति अब सामान्य प्रतीत हो रही है , इसलिए कर्फ्यू सुबह 5 बजे से सम्पूर्ण हल्द्वानी शहर सहित वनभलपुरा क्षेत्र में भी हट जायेगा । खबर सुन स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है ।

Spread the love
error: Content is protected !!