देहरादून : पिछले एक सप्ताह से उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जीवन अस्तव्यस्त है । कई मार्ग बन्द है तो कई जगह पुल बहने की घटनाएं भी सामने आई है ।
भूस्खलन से कई लोगों की जान गयी है ।
पहले मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक रेड और ऑरेंज अलर्ट कई जिलों में जारी किया था ।
परन्तु कल शाम जारी मौसम उपडेट में 7 व 8 जुलाई को भी राज्य में गढ़वाल मण्डल के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है । इसी बात को ध्यान रखते हुए आयुक्त गढ़वाल मंडल /अध्यक्ष, चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन, ऋषिकेश श्री विनय शंकर पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मौसम विभाग, उत्तराखण्ड की विशेष प्रेस विज्ञप्ति ” गढ़वाल मंडल के चार धाम यात्रा हेतु जाने वाले श्रद्वालुओं से अनुरोध एवं अपील की जाती है कि वे दिनांक 07 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से आगे चार-धाम की यात्रा प्रारम्भ न करें, तथा जो तीर्थयात्री जिस जगह पर यात्रा हेतु पहुँच गये हैं, वे भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत उसी स्थान पर विश्राम करें।”
अतः यात्रा प्रशासन संगठन द्वारा जनहित एवं तीर्थयात्रियों के जान-माल की सुरक्षा हेतु चार धाम यात्रा स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया है।