Oplus_131072

जिला रुद्रप्रयाग :आज 24दिसम्बर 2024 अभी अभी आयी खबर अनुसार जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के बस अड्डे के अंतर्गत पुनाड़ गदेरे के ऊपर सिंचाई विभाग की ओर बन रहा पार्किंग स्थल छतिग्रस्त हो गया ।
पुनाड़ गदेरे में बन रहा ये पुल एक करोड़ पांच लाख का बन रहा था ।
इस स्थान पर वाहनों की पार्किंग के लिए छत डाल स्थान बनाया जा रहा था ।
जो कि छत डालने के दौरान ही आज न धराशाई हो गया ।

जिसमे काम कर रहे दो मजदूर भी घायल हो गये मजदूरों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया है ।

घटना के पीछे के कारण अभी तक पार्किंग की निर्माणाधीन छत के भार नहीं झेल पाना बताया जा रहा ।
संबंधित कार्यदायी संस्था, जेई और ठेकेदार मामले के उत्तरदायी है

मौके पर उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल भी पहुंचे ।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अफसर आलम (पुत्र मोहम्मद हुसैन), उम्र 40 वर्ष, निवासी मुशल नगर, किशनगंज (बिहार) और विकास (पुत्र विनोद), उम्र 22 वर्ष, निवासी बालेकी, यूसुफपुर, हरिद्वार घायल हुए है ।

Spread the love
error: Content is protected !!