बिग ब्रेकिंग – आज 31जुलाई 2024 को जनपद टिहरी के घनसाली ब्लाक के जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल बह गये ।
वहीं मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की भी सूचना है ।
वहीं पुनः बूढ़ा केदार क्षेत्र के थाती गांव में एसडीआरएफ द्वारा भारी बर्षा के कारण मलबा आने के कारण 03 घरों को खाली कराया गया।
सोशल मीडिया पर जख़्न्याली नौताड़ क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्य के लिए जा रही प्रशासन की टीम भी भारी बरसात के कारण रास्ते में फंस गयी , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

जख्याली में एक ही परिवार के तीन सदस्य मलबे में गायब बताये जा रहे थे, जिसमे भानु प्रसाद 50वर्ष और उनकी पत्नी 45वर्ष के शव बरामद हुए । वहीं उनके बेटे विपिन 28वर्ष को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर
अस्पताल पहुँचाया जा रहा है
सुरक्षा की दृष्टि से कल जिले में छुट्टी घोषित की गयी है

Spread the love
error: Content is protected !!