चमोली (थराली) -2 अक्टूबर 2024
बताते चले कि भारतीय वायुसेना का एएन-12 विमान आज से करीब 56 साल पहले 1968 में हिमाचल में रोहतांग दर्रे के पास क्रैश हो गया था,AN -12-BL-534 विमान चंडीगढ़ से लेह के लिए निकला था ।
जिसमें करीब 102 लोग सवार थे।
इससे पहले 2003 में पांच जवानों के पार्थिव शरीर मिले , साल 2018 में एक जवान का पार्थिव शरीर बरामद हुआ था ।
अब 56 सालो बाद हादसें में लापता लोगो में से 4 जवानो के शव भारतीय सेना के सर्चिंग दल को बर्फ के अंदर मिले ।
जानकारी अनुसार 4 पार्थिव शवो में से एक चमोली ज़िले के थराली विकासखंड , कोलपुड़ी गाँव निवासी शहीद नारायण सिंह का पार्थिव शरीर भी बुधबार या गुरुवार को उनके पैतृक स्थान पहुंचेगा ।
जहाँ अंतिम दर्शनों के बाद सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट पर शहीद नारायण सिंह के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नारायण सिंह का परिवार अभी भी गाँव मे निवास करता है । नारायण सिंह शादी साल 1962 में बसंती देवी से हुई थी । तब बसंती देवी की उम्र करीब 9 साल थी। साल 1968 में नारायण सिंह का विमान हादसे में शहीद हो गए थे।
बसंती देवी को उम्मीद थी कि उनके पति जरूर घर लौटेंगे, लेकिन वक्त बीतने के साथ उम्मीद भी खत्म होती चली। नारायण सिंह के वापस आने की उम्मीद छोड़ चुके परिजनों ने बसंती देवी की शादी भवान सिंह से करा दी। भवान सिंह, नारायण सिंह के छोटे भाई है ।
बताया जा रहा है सेना की तरफ से अभी तक बसंती देवी को कोई सुविधा नहीं मिली है।