उत्तराखंड में लगातार कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है ,बिहार राज्य की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी जनहित मुद्दों को उठाने वाले पत्रकारों पर मुकदमों के साथ हमलें भी होने लगे है ।
मामला ऋषिकेश का है जहाँ आंवला न्यूज के पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला किया । बताते चले कि योगेश डिमरी अपनी स्पष्टवादी ,निष्पक्ष , और जनहित के लिए पत्रकारिता के लिए जाने जाते है ।
वो लंबे समय से ऋषिकेश संघर्ष समिति के साथ मिल कर ऋषिकेश में फैले शराब, ड्र्ग्स, नशे के खिलाफ लगातार खबरें दिखा रहे थे ।
उनकी मुहिम में शाशन प्रशाशन पर भी सवालियां निशान साधे गये है ।
बताया जा रहा है कि आज सुबह उनको किसी अंजान नम्बर से कच्ची शराब मिलने की सूचना दी गयी , जब वो वहाँ पर पहुँचे तो उनपर पत्थरों से हमला किया गया ,उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सिर में टांके लगे हुए हैं।
अभी तक वो जे डी अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती थे जहाँ से उनकी स्थिति देख डाक्टरों ने उनको एम्स रेफर किया है ।
स्थानीय लोगों ने ऋषिकेश कोतवाली में जब सवाल जबाब करने की कोशिश की तो उनको जबाब मिला कि पुलिस अभी vip प्रोग्राम में बिजी है ।
सवाल ये उठता है कि जो कार्य ऋषिकेश पुलिस को करना चाहिए था वो कार्य जो व्यक्ति कर रहे है उनकी जान की कीमत ऋषिकेश पुलिस के लिए vip प्रोग्राम से ज़्यादा है । vip के लिए बने प्रदेश उत्तराखंड में आम आदमी की जान की कीमत क्या होगी ??


Spread the love
error: Content is protected !!