Oplus_131072

केदारनाथ– केदारनाथ में कुछ दिन पूर्व दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर को आज सुबह टोचन कर सेना के एमआई 17

हेलीकॉप्टर से गौचर लाया जा रहा था, बताया जा रहा है कि अचानक सन्तुलन बिगड़ गया और दोंनो हेलीकॉप्टर के मध्य लगी चैन (टोचन वायर ) टूट गयी ।
खराब हेलीकॉप्टर थारू कैम्प के नज़दीक जमीन अर आ गिरा जिससे हेलीकॉप्टर के टुकड़े टुकड़े बिखर गये ,फिलहाल हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटनास्थल पर एसडीआरएफ़ के जवानो द्वारा क्षतिग्रस्त हैलीकाप्टर के मलबे में सर्चिंग अभियान जारी हैं।

ग़नीमत रही की संतुलन बिगड़ने से एमआई 17 हैलिकॉप्टर को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा।

 

Oplus_131072
Spread the love

You missed

error: Content is protected !!