Oplus_0

आज 2अगस्त 2024 को रायपुर थाने को सूचना मिलती है किबांसवाड़ा जंगल मे हाथी ने 7वर्षीय बालिका को मार डाला ।मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो  पता  हुआ कि बांसवाड़ा जंगल के किनारे किराए पर रहने वाले लोचन ऋषि देव पुत्र धोरण ऋषि देव, निवासी ग्राम बस्ती जिला सारासा बिहार की पुत्री उम्र लगभग 7 वर्ष, परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ दोपहर में जंगल चली गई थी, जहां पर हाथी ने उसे कुचलकर मार दिया है।
मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद थी, मृतका के शव की पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!