उतरकाशी : कुछ दिन पर देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे । आज भी आज उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के महसूस किए गए ,
मौसम परिवर्तन होने पर भूकंप के झटके आना मामूली सी बात है परंतु जिस प्रकार इस समय बरसात का भी प्रकोप चल रहा है उसे समय भूकंप का आना लोगों के लिए चिंता का विषय है ।
भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी का मोरी इलाका बताया जा रहा है । शुक्रवार सुबह 11:56:32 पर भूकंप का समय ज्ञात हुआ है ।
रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 तथा गहराई 05 किमी० बताई जा रही हैं।
भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर है ।
हालांकि अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है परंतु लोक चिंतित जरूर है