दिल्ली / नैनीताल :
अग्रिम जमानत याचिका ही बन गई अब्दुल मलिक के लिए गिरफ्तारी का सबब !! बताते चले कि 8 फरवरी2024 को हल्द्वानी के वनभलपुरा इलाके में हुई हिंसा और दंगों के मुख्य अपराधी अब्दुल मलिक ने अपने वकीलों अजय बहुगुणा और शलभ पांडे के माध्यम से सेशन कोर्ट हल्द्वानी एडीजे फर्स्ट में अब्दुल मलिक की अग्रिम जमानत याचिका दाखिल लगाई थी ।
जिसकी सुनवाई 27 फरवरी को होनी तय हुई है , याचिका मे अब्दुल मलिक का दिल्ली का पता भी था उसके आधार पर आज खबर मिल रही है कि पुलिस ने अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया । उत्तराखंड हलचल को उक्त सूचना विभिन्न न्यूज़ माध्यमों से मिली है ।

Spread the love
error: Content is protected !!