टिहरी : टिहरी जिले में भालू के हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सरुणा केमर गांव का है, जहां जंगल में घास काटने गए एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, सरुणा केमर गांव निवासी टीकाराम जोशी जंगल में घास काटने गए थे। इसी दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमले में टीकाराम जोशी के सिर पर गंभीर चोट आई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
