Oplus_131072

बागेश्वर- 17 अक्टूबर को बागेश्वर में एक 3 साल की बच्ची को गुलदार ने निवाला बनाया लिया जिससे ग्रामीणों में दहशत आक्रोश का माहौल है ।
जानकारी अनुसार थाना कांडा क्षेत्र धरमघर रेंज में सानीउडियार के पास ओलानी गांव से योगिता उप्रेती नाम की तीन वर्षीय बालिका शाम के लगभग 5 बजे अपने आंगन में खेल रही थी ।
इसी समय घर के बाहर घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, परिजनों ने मासूम को तेंदुए के चंगुल से छुड़वाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन तेंदुआ बच्ची को लेकर वहां से तेजी से भाग गया।

सूचना प्राप्त होने पर फॉरेस्ट और थाना कांडा की टीम मौके पर पहुंची जहाँ खोजबीन पर बच्ची की बॉडी बरामद हो गयी ।
फॉरेस्ट विभाग द्वारा प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रहीं है।

Spread the love
error: Content is protected !!