श्रीनगर :अंकिता भंडारी एक ऐसी लड़की जिसकी मौत ने पूरे उत्तराखंड को झकजोर कर रख दिया था ,उत्तराखंड वासियों ने कई दिनों तक सड़कों पर उतरकर , शोषलमीडिया के माध्यम से , इस घटना का विरोध किया था और जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की थी । परंतु एक साल से भी अधिक का समय होने के बावजूद भी ना तो अपराधियों को सजा मिली है ना तो अंकिता केस में बार-बार आ रहे VIP का नाम उजागर किया गया है , जिससे की जनता में आक्रोश तो है परंतु कब तक जनता सड़कों पर उतरेगी इसलिए थक हार कर अंकिता के मां-पिता अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ चुके हैं ।
श्रीनगर के पीपलचौरा चौक पर अंकिता के माता-पिता हड़ताल पर बैठे हैं , जिनको विभिन्न संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
अब देखते हैं कि इस हड़ताल का सरकार पर कोई असर पड़ता है या नहीं , चुनाव से पहले सरकार क्या अपना वोट बैंक बचाने के लिए अंकिता के हत्यारे को सजा देती है या नहीं । या फिर सत्ता धारी पार्टी के नेता दे केस जुड़ा होने के कारण न्याय को तोड़ मरोड़ कर पेस किया जाता है ।
धरने के पहले दिन मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति , पहाड़ी स्वाभिमान सेना ने समर्थन दिया।