देहरादून। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक ऑडियो के वायरल होने के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया था। इस मामले में जांच तेज करते हुए आज मंगलवार को उर्मिला सनावर अपना मोबाइल फोन विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सामने जमा करेंगी। एसआईटी मोबाइल और वायरल ऑडियो को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजेगी।

ऑडियो वायरल होने से बढ़ी हलचल

बीते दिनों पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ऑडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी बातचीत सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया। इसके बाद बहादराबाद और झबरेड़ा थानों में सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

एसआईटी कर रही है जांच

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कप्तान ने पहले से दर्ज मामलों के आधार पर एसआईटी का गठन किया था। बीते बृहस्पतिवार को एसआईटी ने उर्मिला सनावर से पूछताछ की, जबकि शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर से भी सवाल-जवाब किए गए। पूछताछ के दौरान उर्मिला ने अपना मोबाइल फोन जांच के लिए सौंपने की बात कही थी।

मोबाइल और ऑडियो भेजे जाएंगे लैब

महामंडलेश्वर स्वामी दर्शन भारती महाराज ने जानकारी दी कि मंगलवार को उर्मिला सनावर एसआईटी के सामने अपना मोबाइल फोन जमा करेंगी। इसके बाद एसआईटी मोबाइल और ऑडियो क्लिप को तकनीकी जांच के लिए लैब भेजेगी, ताकि ऑडियो की सत्यता और उससे जुड़े तथ्यों की पुष्टि की जा सके।

पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और गहन तरीके से की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
error: Content is protected !!