उत्तराखंड : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल AI तकनीकी के झांसे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर अब उनका ओर उर्मिला सनावर का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और उर्मिला सनावर की इस AI तकनीकी से बनाई गई कथित आपत्तिजनक वीडियो से सियासत गरमा गई है। जिसके बाद इस मामले को लेकर गणेश गोदियाल ने एसपी सिटी से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल वायरल वीडियो में उर्मिला सनावर और गणेश गोदियाल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा रहा है। गोदियाल का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और उनकी छवि को खराब करने की साजिश के तहत बनाया गया है। उन्होंने वीडियो के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।

साथ ही कहा कि AI के बढ़ते गलत इस्तेमाल से लोकतंत्र और समाज दोनों के लिए खतरा पैदा हो रहा है। फिलहाल शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की बात कही है।

Spread the love
error: Content is protected !!