देहरादून : आज 29अप्रैल 2024 दोपहर देहरादून शहर के बीचों बीच भीषण अग्निकाण्ड हो गया । आग इतनी भयंकर थी कि समय रहते अगर आग पर काबू नहीं किया जाता तो बहुत बड़ा जन धन का नुकसान होता ।
घटना दून के खुड़बुड़ा मोहल्ले (शिवजी नगर ) की बताई जा रही है ।
बताया जा रहा है की कावली रोड से लगी खुदबुड़ा महोले की झुंगी झोपड़ियों में कुछ मजदूर ताँबा जला रहे थे ,जिससे उठी चिंगारी पास की झोपड़ी में जा कर धधक उठी और झोपड़ी में रखें कई छोटे बड़े सिलेंडर एक के बाद एक फैट उठे ।
घटना सुबह 11-12बजे की बताई जा रही है जिसमे आग 22 झोपड़ियां और उनमें रखा समान जलकर राख हो गया । सुबह के समय झोपड़ियों में बच्चे और बुजुर्ग ही अक्सर रह जाते है ऐशे में बडी जान माल की हानि हो सकती थी परंतु गनीमत रही कि आग के फैलने से पूर्व ही झोपड़ियों में मोजूद लोगों को सुरक्षित स्थान भेज दिया गया ।
अभी तन जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है , क़रीब एक घंटे की कड़ी मसकद के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पाया । आग की भीषण की लपटों से आसपास के पक्के मकान वासियों की भी जान पर बन आयी थी
आजकल गर्मी के भयंकर प्रकोप के मध्य इस प्रकार अग्नि की घटनाएं लगातार हो रही है ऐशे में सभी लोगों को सुरक्षित रूप से कार्य करने की आवश्यकता है, तथा इस प्रकार शहर के बीचों बीच बसाई ये झुंगी झोपड़िया किस प्रकार खतरनाक साबित हो सकती है इस पर शाशन प्रसाशन को सोच विचार कर ठोस रणनीति बनाने की आवश्यकता है ।