देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 और 24 अप्रैल 2024 को
देहरादून में रहेगी ,जिसकी तैयारी शाशन प्रशाशन बहैत जोरों से कर रहे है ।इसी कड़ी में आज
देहरादून पुलिस की ब्रीफिंग हुई , साथ ही वाहनों की फ्लीट की रिहर्सल भी की गई, लेकिन रिहर्सल के दौरान एक हादशा हो गया जहां हाथीबड़कला पंहुचने पर काफिले में शामिल उत्तराखंड सरकार की एक गाड़ी ने गति पर नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना ग्रस्त हो गयी ।
इस एस्कॉर्ट गाड़ी ने 3 तीन कारों और 1 बाइक की टक्कर मार दी । टक्कर लगने से कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है ,बाइक सवार को थोड़ी ज्यादा चोटें लगी। घायल एस्कॉर्ट वाहन के चालक और बाइक सवार को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया दिया गया ।
प्रत्यदर्शियों के अनुसार गाड़ी की रफ्तार तेज थी ।वहीं एसएसपी देहरादून अजय कुमार का कहना है कि दुर्घटना का कारण तकनीकी भी हो सकता है।