आज दिनांक 6अगस्त 2024 को हरिद्वार में फोरेस स्पेशलिटी केम, यूनिट 1 कम्पनी में भीषण आग लग गयी ।
मौके पर 11 दमकल वाहन द्वारा आग में काबू किया जा रहा है । आस-पास के ईलाके को खाली करवाया गया तथा देहरादून जनपद से भी दो दमकल वाहन मौके पर बुलाये गये है ।
वही हरिद्वार जनपद में ही मायापुर के (रामलीला मैदान शिव मंदिर बहादराबाद के पास) एक दोमंजिला मकान में आग लगने की सूचना मिली जहाँ से पर 6 माह और 2 वर्ष के बच्चों सहित 9 सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया ।