काशीपुर : हल्द्वानी :
काशीपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलो की चेकिंग के दौरान एक प्राइवेट स्कूल में मेंटेन किए जाने वाले रजिस्टरों में दोनों ने कमियां पकड़ी थीं।
इन कमियों की रिपोर्ट उच्च स्तर पर न भेजने के एवज में
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बासखेड़ा काशीपुर में नियुक्त प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे थे।
इसकी शिकायत संबंधित स्कूल ने सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) सेक्टर हल्द्वानी से की गई थी।
प्रथमदृष्ट्या आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने बृहस्पतिवार को दिनेश शर्मा व अंकुर प्रताप को शिकायतकर्ता से दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।