देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत उत्तराखंड में चल रहे प्री एसआईआर विशेष अभियान के पहले चरण में बड़ी सफलता मिली है। अब तक प्रदेश के 75 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी की जा चुकी है।

 

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मतदाता सूची का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान कर मैपिंग की जा रही है, जिससे फर्जी और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को दूर किया जा सके।

 

उन्होंने बताया कि 1 से 15 फरवरी 2026 तक दूसरे चरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें युवा और महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। निर्वाचन विभाग ने आम लोगों से सहयोग करने और राजनीतिक दलों से पूरे प्रदेश में बीएलए नियुक्त करने की अपील की है।

Spread the love
error: Content is protected !!