रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में लगातार तीसरे दिन हो रही बर्फबारी से पूरा केदारपुरी क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है। मंगलवार और बुधवार की रातभर हुई बर्फबारी के बाद दिन में सुरक्षा बलों के जवान लगातार बर्फ हटाने के कार्य में जुटे रहे, ताकि आवासीय कॉटेज और अन्य परिसरों को सुरक्षित रखा जा सके।
कठोर मौसम और शून्य से नीचे तापमान के बीच जवान दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। एक ओर वे केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर आवासीय परिसरों, संपर्क मार्गों और बैरकों से भारी मात्रा में जमी बर्फ हटाने का कार्य भी कर रहे हैं।
विषम परिस्थितियों में भी जवानों का हौसला बुलंद
कम ऑक्सीजन, अत्यधिक ठंड और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद जवान पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। जब बर्फबारी के कारण मार्ग और आवासीय क्षेत्रों में आवाजाही बाधित हुई, तो जवानों ने फावड़ों की मदद से घंटों मेहनत कर बर्फ हटाई, ताकि आपातकालीन सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित हो सकें।
ऊखीमठ-चोपता-मंडल मार्ग फिर से खुला
बर्फबारी के चलते बंद पड़ा ऊखीमठ-चोपता-मंडल मोटर मार्ग अब बर्फ हटाने के बाद यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। इसके साथ ही चिरबटिया और घिमतोली क्षेत्र में भी मार्गों से बर्फ हटा दी गई है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को राहत मिली है।
लगातार हो रही बर्फबारी से जहां एक ओर केदारनाथ धाम की खूबसूरती और बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
