देहरादून : देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने युवती का शव उसके घर से करीब 100 मीटर दूर सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद किया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लड़की घर से अपने चचेरे भाई के साथ निकली थी, लेकिन कुछ समय बाद उसका शव मिला। पुलिस को युवती के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किए जाने के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

 

यह मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के चांदीपुर इलाके का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवती का चचेरा भाई इस समय फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस को शक है कि इस वारदात में परिवार से जुड़े किसी युवक की भूमिका हो सकती है, हालांकि अभी जांच जारी है।

पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस चचेरे भाई के साथ युवती घर से निकली थी, वह अचानक कहां गायब हो गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।
घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रही है और जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Spread the love
error: Content is protected !!