देहरादून | भाजपा विधायक अरविंद पांडे समेत कुछ नेताओं की हालिया बयानबाजी से संगठन असहज नजर आ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी फोरम से इतर किसी भी तरह की बयानबाजी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब इसके बाद यदि कोई नेता सार्वजनिक मंच या मीडिया में बयानबाजी करता है तो संगठन सख्त कदम उठाएगा।

अरविंद पांडे से हुई बातचीत

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में विधायक अरविंद पांडे के बयानों को लेकर उनसे बातचीत की गई है। भट्ट ने कहा कि अरविंद पांडे सरकार का हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें अपनी बात पार्टी फोरम या मुख्यमंत्री के समक्ष रखनी चाहिए, न कि सार्वजनिक रूप से।

जल्द होगी कोर कमेटी की बैठक

महेंद्र भट्ट ने बताया कि पिछले लोकसभा सत्र के दौरान दिल्ली में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी। अब संसद के बजट सत्र के दौरान अगली कोर कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संगठन और सरकार से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

होर्डिंग विवाद पर सफाई

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम होर्डिंग से गायब होने को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि होर्डिंग का डिजाइन दिल्ली से ही तैयार होकर आया था और इस मामले में किसी भी तरह की अटकलें या चर्चाएं पूरी तरह अफवाह हैं।
भाजपा नेतृत्व का मानना है कि संगठनात्मक अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता है और इसके लिए सख्त फैसले जरूरी

Spread the love
error: Content is protected !!