बड़कोट। बड़कोट गांव के गुलाल तोक में मंगलवार सुबह गोशाला जा रही एक महिला पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला को 108 वाहन के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, अमरा देवी (पत्नी गजेंद्र सिंह) सुबह करीब साढ़े छह बजे पशुओं को चारा देने गुलाल तोक स्थित गोशाला जा रही थीं। तभी पहले से घात लगाए तीन भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। महिला की चिल्लाहट सुनकर आसपास के लोग पवन रावत, उम्मेद सिंह और भारत सिंह मौके पर पहुंचे और भालुओं को खदेड़कर महिला को सुरक्षित निकाला।

हमले में महिला के चेहरे और सिर पर गहरे घाव आए हैं। वन क्षेत्राधिकारी रवांई रेंज साधु लाल ने बताया कि घायल महिला को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। वहीं, क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग की टीम गश्त कर रही है।
इस घटना ने ग्रामीणों में डर और चिंता बढ़ा दी है, वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Spread the love
error: Content is protected !!