देहरादून : देहरादून में पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने खतरनाक स्तर छू लिया है।राजधानी का AQI 12 घंटे से अधिक समय तक लगातार 300 के पार रहा।

मंगलवार आधी रात को AQI अधिकतम 385 तक पहुंच गया, जबकि औसत AQI 318 दर्ज किया गया। यह अब तक सामान्य दिनों में दर्ज किया गया सबसे अधिक AQI माना जा रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार, नए साल के जश्न के चलते शहर में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। बोनफायर, वाहनों की आवाजाही, बारिश और हवा की कमी के कारण प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है। दून विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के एचओडी डॉ. विजय श्रीधर ने बताया कि हवा न चलने और ठंड के कारण प्रदूषित कण फैल नहीं पा रहे हैं, जिससे PM-10 और PM-2.5 का घनत्व बढ़ गया और AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया।

डॉ. श्रीधर के अनुसार, सोमवार शाम करीब पांच बजे से प्रदूषण बढ़ना शुरू हुआ, जो रात 12 बजे के आसपास 385 तक पहुंच गया। यह स्थिति सुबह करीब साढ़े पांच बजे तक बनी रही। उन्होंने बताया कि दीवाली की रात भी कभी 12 घंटे तक AQI 300 के पार नहीं रहा, यह पहली बार हुआ है।

Spread the love
error: Content is protected !!