रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 83 वर्षीय बुजुर्ग की आग से झुलसकर मौत हो गई।ठंड से बचने के लिए दंपति ने झोपड़ी के अंदर आग जलाई थी।

घटना वार्ड नंबर एक, आनंद विहार बस्ती के पास की है, जहां बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ पिछले छह–सात वर्षों से झोपड़ी में रह रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठंड से बचने के लिए दंपति ने झोपड़ी के अंदर आग जलाई थी। इसी दौरान आग कपड़ों और बिस्तर तक फैल गई और देखते ही देखते झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए।

मंगलवार शाम जेपीएस स्कूल के पास आनंद विहार बस्ती में झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि आग तेजी से फैल चुकी थी और एक व्यक्ति झोपड़ी के अंदर फंसा हुआ था। हालात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी गई।

कुछ ही देर में रुद्रपुर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद झोपड़ी के अंदर फंसे बुजुर्ग को बाहर निकाला गया, लेकिन अत्यधिक झुलसने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान 83 वर्षीय रामचंद्र निवासी रामनगर पट्टी, जिला बनारस (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love
error: Content is protected !!