टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। आरोप है कि बड़े भाई ने पत्नी और मां के साथ मिलकर सगे छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि इलाज के दौरान साजिश के तहत उसके दोनों हाथ कटवा दिए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

यह घटना घनसाली थाना क्षेत्र के बालगंगा तहसील की बासर पट्टी के लसियाल गांव की है। घनसाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह जाटव के अनुसार, गांव निवासी अंग्रेज सिंह (24) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बड़ा भाई पूरब सिंह (28) मुंबई में होटल में काम करता है, जबकि उसकी पत्नी अंजलि, मां जेठी देवी और अंग्रेज गांव में ही रहते हैं।

20 दिसंबर को जेठी देवी और अंजलि ने पूरब सिंह को गांव बुलाया था। इसी दौरान घर में विवाद हुआ। अंग्रेज का आरोप है कि पूरब और अंजलि उसकी मां से झगड़ रहे थे, जिसे शांत कराने के लिए वह बीच में आया। इसी बात पर तीनों ने मिलकर उस पर चाकू और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

हमले में बुरी तरह घायल

हमले में अंग्रेज के दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए और हड्डियां तक बाहर निकल आईं। पीड़ित का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरी आपबीती बता रहा है।

भाई ही ले गया अस्पताल, साजिश का आरोप

अंग्रेज का कहना है कि वह दोपहर तक दर्द से तड़पता रहा था । इसके बाद पूरब ही उसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलेश्वर ले गया। वहां से उसे बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया।

पीड़ित का आरोप है कि इलाज के दौरान साजिशन डॉक्टरों से उसके दोनों हाथ कटवा दिए गए। अस्पताल से लौटने के बाद वह किसी तरह गांव पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घनसाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पूरब सिंह, उसकी पत्नी अंजलि और मां जेठी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी आरोपों की गहनता से पड़ताल की जाएगी।

Spread the love
error: Content is protected !!