देहरादून। देहरादून शहर में ठंड बढ़ने और हवा की रफ्तार थमने से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ गया है। मंगलवार रात देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। कुछ इलाकों में AQI 320 तक दर्ज किया गया, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा बढ़ गया है।

दून विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय श्रीधर ने बताया कि रात करीब 10 बजे के आसपास हवा पूरी तरह थम गई थी। हवा न चलने के कारण प्रदूषक कण वातावरण में ही जमा हो गए, जिससे प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में तापमान गिरने और नमी बढ़ने से धुंध और प्रदूषण की समस्या और गंभीर हो जाती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक हवा की गति नहीं बढ़ी और मौसम में बदलाव नहीं हुआ, तो वायु गुणवत्ता में और गिरावट आ सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सतर्क रहने तथा अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

शीतलहर से निपटने के निर्देश

शीतलहर को देखते हुए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शीतलहर से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने, अलाव जलाने और अस्थायी रैनबसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

Spread the love
error: Content is protected !!