देहरादून | प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार 24 दिसंबर को देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, घने कोहरे के कारण ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है। इससे आम जनजीवन और यातायात पर असर पड़ सकता है। मैदानी इलाकों में एक बार फिर कोहरे की ठंड लोगों को परेशान कर सकती है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 27 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 28 और 29 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

Spread the love
error: Content is protected !!