देहरादून। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए देहरादून पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने हाल ही में एक विशेष अभियान के तहत शहर और देहात क्षेत्रों में सघन जांच की।

इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 5 हजार व्यक्तियों और 4 हजार वाहनों की जांच की। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने निजी और सार्वजनिक वाहनों की चेकिंग की, साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई।

पुलिस ने यह अभियान शहर के विभिन्न संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया। इसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अन्य सार्वजनिक स्थान शामिल रहे। इन जगहों पर पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी।

अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए डॉग स्क्वायड और बीडीएस टीम को भी तैनात किया गया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच की और आवश्यक पूछताछ की।

इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान काटे और उन्हें नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

देहरादून पुलिस का कहना है कि इस तरह के चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे और आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।

Spread the love
error: Content is protected !!