उत्तराखंड: देहरादून में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सहसपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित संस्कार वर्ल्ड स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना बड़ा था कि मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।
सबसे राहत की बात यह रही कि हादसे के समय बस में बच्चे मौजूद नहीं थे। सुबह बस सड़क किनारे खाली खड़ी थी और उसमें केवल चालक मौजूद था। बस खाई में गिरते ही चालक ने फुर्ती दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है कि बस खाई में कैसे गिरी।
