देहरादून। अधिवक्ताओं के चेंबर निर्माण की मांग को लेकर देहरादून में चल रही हड़ताल और प्रदर्शन लगातार उग्र होते जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने अधिवक्ताओं से मुलाकात की और समाधान के लिए बातचीत की।

डीएम ने कमेटी बनाने और सुझाव मांगने की बात कही

जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से कहा कि चेंबर निर्माण से जुड़ी मांगों पर एक कमेटी का गठन किया जाए और उसमें सभी सुझाव जल्द दिए जाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं के सुझाव सरकार तक तुरंत भेजे जाएंगे।डीएम ने यह भी साफ किया कि अभी पुराने चेंबर से अधिवक्ताओं को हटाया नहीं जाएगा।साथ ही चेंबर निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटन पर भी जल्द निर्णय लेने का भरोसा दिया गया है।

अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी रखने का निर्णय

आश्वासन मिलने के बाद भी अधिवक्ताओं ने अपनी हड़ताल वापस न लेने का फैसला लिया और हड़ताल जारी रखी। साथ ही बार एसोसिएशन ने घोषणा की कि मंगलवार को कचहरी परिसर की सभी गतिविधियां पूरे दिन बंद रहेंगी, जिसमें स्टांप बिक्री और रजिस्ट्री प्रक्रिया भी शामिल है।

देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि रविवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला था। मुख्यमंत्री ने ही जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं की सभी मांगें सुनने और समाधान के निर्देश दिए थे।

संघर्ष समिति बनेगी, मंगलवार को फिर बैठक

अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि अपनी मांगों को मजबूत तरीके से उठाने के लिए एक संघर्ष समिति बनाई जाएगी।साथ ही मंगलवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल फिर से जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। इसके बाद बार पदाधिकारियों की बैठक में अगला कदम तय किया जाएगा। तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

अधिवक्ताओं की हड़ताल प्रतिदिन बढ़ रही है। सोमवार को हड़ताल का समय बढ़ाकर साढ़े तीन बजे तक रखा गया था।

Spread the love
error: Content is protected !!