देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का कई बार शोषण किया और जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने उससे मारपीट की और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला।
मामले की शिकायत पीड़िता ने 24 अक्टूबर को कोतवाली विकासनगर में दर्ज कराई थी।
शादी का वादा कर किया शोषण
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी से उसकी पहले जान-पहचान थी। आरोपी ने शादी का वादा करके उसे अपने जाल में फंसाया और उसके साथ विकासनगर और सेलाकुई के स्थानों पर दुष्कर्म किया।
लेकिन जब युवती ने आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो उसने उसके साथ मारपीट की, वहीं आरोपी के परिजनों ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत के बाद कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शक के आधार पर जांच शुरू की। कई स्थानों पर दबिश देने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच जारी
आरोपी की पहचान समीर पुत्र यूनुस, निवासी शंकरपुर सहसपुर के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहा है या नहीं।
