मुनस्यारी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सुबह अपने गृह क्षेत्र मुनस्यारी पहुंचे, जहां उन्होंने पुराने दिनों की यादें ताजा करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
सीएम धामी रोडवेज बस स्टेशन स्थित प्रसिद्ध हीरा टी स्टॉल पहुंचे और अपने पुराने सहपाठियों के साथ गुड़ की चाय का आनंद लिया। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने छात्र जीवन के किस्से साझा किए और कहा कि मुनस्यारी की यह चाय हमेशा उन्हें बचपन की याद दिलाती है।
इसी दौरान टी स्टॉल पर मौजूद बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्ण कुमार आर्या ने क्षेत्र में युवाओं के लिए एक इंडोर बैडमिंटन हॉल बनाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने तुरंत ही इस मांग को स्वीकार करते हुए इंडोर हॉल निर्माण की घोषणा कर दी।
मुख्यमंत्री के इस फैसले पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और उनका आभार जताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएम धामी हमेशा अपने क्षेत्र और युवाओं के विकास को प्राथमिकता देते हैं।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने और पहाड़ के युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए लगातार काम कर रही है।
मुनस्यारी के लोगों के लिए यह सुबह न केवल यादगार रही, बल्कि मुख्यमंत्री के इस तुरंत फैसले ने उन्हें एक नई उम्मीद भी दी।
