उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

आयोग द्वारा जारी तिथि के अनुसार 24 और 28 जुलाई को चुनाव के लिए मतदान होगा ,जबकि 31 जुलाई को मतगणना की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से पंचायत चुनाव की अधिसूचना 30 जून को जारी की जाएगी, जिसके साथ ही नामांकन, जांच, नाम वापसी और मतदान की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।

वर्तमान चुनाव 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में कराए जाएंगे।

इस दौरान 12 जिलों में कुल 66,418 पदों पर प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा, जिनमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), और जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं।

इन पंचायत चुनावों में 47 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!