आज दिनांक 23 जून 2025 जनपद उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर शाम करीब 4 बजे भैरव मन्दिर के निकट
जानकी चट्टी से लगभग 03 किलोमीटर आगे
नौ कैंची पर भारी भू-स्खलन/स्लाईडिंग हुआ ,बताया जा रहा है कि भू स्खलन की चपेट में 2 से 3यात्री आ गये है ।
पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
बताया जा रहा एक घायल का रेस्क्यू कर उपचार हेतु जानकीचट्टी पहुंचाया जा चुका है ,अन्य को रेस्क्यू करने की कोशिश जारी है ।

पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर मौजूद यात्रियों को सुरक्षित मार्ग पार कराया जा रहा है तथा आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान की जा रही है।

रात 10 बजे यमुनोत्री पैदल मार्ग रेस्क्यू अपडेट

घटना स्थल से एक घायल जबकि एक पुरुष व एक 10-11 वर्ष की बच्ची का शव बरामद किया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पायी है।

घायल- रशिक पुत्र बसराम निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र उम्र–60 वर्ष।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!