जनपद पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ के धारचूला में एक स्थानीय युवक 23 वर्षीय कमलेश दानु की 3 युवकों ने लगभग 10 दिन पहले शनिवार की रात को हत्या कर दी ।

मृतक कमलेश सिंह दानु के पिता के तहरीर के बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 103/1 चंदू खैर, सचिन नबियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

काली नदी के किनारे अंतिम संस्कार करके के बाद मृतक के परिजनों ने कोतवाली में पहुंच कर नाराजगी जताई।

स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया । कोतवाल विजेंद्र शाह के आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए थे परंतु अभी तक पुलिस हत्या आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी ।
स्थानीय जनता का कहना है कि पुलिस जानबूझकर आरोपीयो को छूट दे रही , बताया जा रहा हत्या आरोपी नेपाल से सम्बंधित है । उसमे से एक आरोपी नेपाल भाग गया ।
इसी सम्बंध में आज
धारचुला बन्द का आव्हान स्थानीय जनता ,विभिन्न संगठनों ने परिजनों के साथ किया है ।
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

बिग ब्रेकिंग : अग्रिम आदेशों तक सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम पैदल यात्रा स्थगित ! केदारनाथ धाम पैदल मार्ग जंगलचट्टी के पास बाधित, एक कि मृत्यु ,दो घायल !

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!