देहरादून :देश के किसी भी कोने में हो किन्नरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा । कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं जो इन किन्नरों से परेशान ना हो ।
त्योहारों पर दुकानदारों से अभद्रता हो,ट्रेनों में लुटपाट हो या मांगलिक कार्यो पर इनकी जोर ज़बरदस्ती ।हर वर्ग परेशान है ।
उत्तराखंड में जहाँ इन किन्नरों की मुख्या दर्जाधारी मंत्री बन गयी तो इनका आतंक इतना फैल गया कि अब पुलिस प्रशासन की नाक में दम हो चुका ।
मामला 3 मई मध्यरात्रि का है जब राजपुर रोड मसूरी डायवर्सन पर नियमित चेकिंग के दौरान पिकेट में तैनात पुलिस दल को सूचना मिली कि वाहन संख्या UK07 AW 5775 के द्वारा कुछ वाहनों में टक्कर मार दी गई है।
सूचना पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उपरोक्त वाहन को रोका गया, ज़िस पर वाहन में सवार किन्नर बाहर निकले तथा पुलिस द्वारा रोके जाने पर मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान उनके द्वारा नग्न होकर आने जाने वाले वाहनों को रोककर यातायात व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया गया साथ ही अन्य वाहन सवार लोगो के साथ अभद्रता व मार पीट की गई। पुलिस द्वारा समझाने पर उनके द्वारा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया गया तथा पिकेट में लगे बैरियर को बीच सड़क पर गिरा दिया, जिससे काफी समय तक यातायात प्रभावित रहा।
कुछ समय पश्चात उक्त सभी किन्नर थाना राजपुर पहुँचे तथा वहां हंगामा करते हुए थाने में खड़े वाहनों व अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया।
जिस पर पुलिस द्वारा उक्त किन्नरों अलीना खान, सना खान, खुशी, तथा एलेक्सा सभी निवासी कारगी चौक पटेलनगर के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के संबंध में मु०अ०सं०- 81/25 धारा- 132/352/324(4) BNS में अभियोग पंजीकृत करते हुए उनके वाहन को सीज किया गया। अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
देखा जाये तो ये अपनी तरह की पहली कानूनी कार्यवाही है किन्नरों पर ।