ऋषिकेश : ऋषिकेश हादसों की नगरी बनते जा रही है । यहां मुनिकीरेती थाना के अंतर्गत गरुड़ चट्टी में राफ्ट पलटने से एक पर्यटक की मौत हो गयी ।

घटना बुधवार 16अप्रैल 2025 की बतायी जा रही है ,जहाँ सुबह देहरादून पटेल नगर निवासी सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने के लिए शिवपुरी पहुंचा था ।

शिवपुरी से शुरू हुई राफ्टिंग जब गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची तो राफ्ट अचानक गंगा में पलट गयी, जिससे राफ्ट में सवार सभी लोग गंगा में बहने लगे।
जल्दी में एक-एक करके गाइड ने सभी को राफ्ट पर चढ़ाया,परन्तु सागर नेगी बेहोश हो गया , उसको गंगा किनारे से सड़क तक लाया गया और एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सागर को मृत घोषित कर दिया।
सूचना अनुसार पुलिस द्वारा पर्यटक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
बताया जा रहा है कि युवा के शरीर मे पानी अधिक मात्रा में भरने के कारण मौत हुई ।
हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पर्यटक की मौत के स्पष्ट कारण पता चलेंगे ।

तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि पर्यटक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।

Spread the love
error: Content is protected !!